तुम जो कहना चाहो वो मेरे लब पे पहले आता है
हमारे विचारो का मेल मुझे बहुत भाता है
कितने लोगों का दिल इस तरह मिल पाता है?
तुम से जुदाई का ख्याल भी मुझे सताता है तुम्हारी आँखों में , मेरे लिए जब प्यार झिलमिलाता है
लगे ऐसा के जैसे चाँद को देख कर ,चकोर कोई कसमसाता है
कभी , कहीं जब कोई प्रीत के गीत गुनगुनाता है
लगे के हमारी दास्ताँ दुनिया को वो सुनाता है
तुम जो कहना चाहो वो मेरे लब पे पहले आता है

कभी , कहीं जब कोई प्रीत के गीत गुनगुनाता है
जवाब देंहटाएंलगे के हमारी दास्ताँ दुनिया को वो सुनाता है
प्रेम में विरह भी है और मिलन भी ..
विरह में ऐसा लगता है जैसे वह सभी जगह उपस्थित है
जब मुलाकात होती है तो
तुम्हारी आँखों में , मेरे लिए जब प्यार झिलमिलाता है
लगे ऐसा के जैसे चाँद को देख कर ,चकोर कोई कसमसाता है
तब ऐसा महसूस होता है फिर ..
तुम से जुदाई का ख्याल भी मुझे सताता है
प्यार की सुन्दर प्रस्तुती
किशोर
I have to thank you for the efforts you’ve put in writing this site.
जवाब देंहटाएं